
अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हुए 3 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। अब तक इस शो में खूब धमाल मच चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे को पटखनी देने में लगे हुए हैं। इसी बीच बीते दिनों ही घर में बड़ा बवाल भी हुआ। दरअसल अरमान मलिक ने आपे से बाहर होकर विशाल पांडे को जोरदार झापड़ मारा है। इसके बाद से बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लोग विशाल पांडे को सपोर्ट करते हुए अरमान मलिक को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पिछले एपिसोड के बाद से अब लोगों का ध्यान लवकेश कटारिया की ओर चला गया है।
दरअसल बीते एपिसोड में ही बिग बॉस ने रिवील किया है कि विशाल पांडे को पता था कि लवकेश कटारिया ‘बाहरवाले’ कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में उन्होंने लवकेश को इविक्ट करने का फैसला लिया। खैर जनता के वोट के चलते लवकेश बच गए और उन्हें नॉमिनेट हुए लोगों को बचाने का एक मौका भी मिला। बिग बॉस ने लवकेश के सामने एक सिचुएशन रखी। बिग बॉस का कहना था कि या तो वह नॉमिनेट हुए लोगों घर का आधा राशन देकर बचा सकते हैं। लवकेश कटारिया ने आधे राशन की कुर्बानी करके शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, विशाल पांडे और दीपक चौरसिया को मिड-वीक इविक्शन से बचा लिया।
बिग बॉस ओटीटी 3 का चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स व्यूअर्स को फेक भी लगे। वहीं कुछ लोगों ने अपनी तिकड़मबाजी से शो को और भी दिलचस्प बना दिया है। शो में साई केतन और रणवीर शौरी काफी अच्छा खेल रहे हैं। दोनों के गेम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिलहाल तो देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी में आने वाले दिनों में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।