
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। बता दें सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हो गए हैं। एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मालगाड़ी के लोको पायलट की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है की दुर्घटनास्थल पर दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी को भारी नुकसान पहुंचा है। दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि एनएफआर क्षेत्र में यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें निकट समन्वय में काम कर रही हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुखद घटना पर ट्वीट किया है और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को भेजा गया है और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि घटना के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और राहत कार्य तेजी से जारी है।