उत्तर प्रदेशलखनऊ

आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है : अजय राय

श्री राय ने कहा कि मोदी सरकार खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर खुद को खुश करती है, यही काम इन्होंने जम्मू काश्मीर में भी किया। मोदी जी लगातार कहते रहे कि जम्मू काश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो चुका है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि पिछले 10 सालों में आतंकी घटनायें घटने के बजाय बढ़ गई हैं और आज यह आलम है कि अब जम्मू संभाग भी इससे अछूता नहीं रह गया है।

लखनऊ : जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना में मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। जम्मू संभाग में हुई आतंकी घटना से एक बात तो स्पष्ट है कि अब काश्मीर के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने एवं आतंकी हमलों को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

श्री राय ने कहा कि मोदी सरकार खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर खुद को खुश करती है, यही काम इन्होंने जम्मू काश्मीर में भी किया। मोदी जी लगातार कहते रहे कि जम्मू काश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो चुका है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि पिछले 10 सालों में आतंकी घटनायें घटने के बजाय बढ़ गई हैं और आज यह आलम है कि अब जम्मू संभाग भी इससे अछूता नहीं रह गया है।

उक्त बातें श्री अजय राय ने आतंकी हमले में मारे गये तीर्थ यात्रियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने हेतु आज शहीद स्मारक पर आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान कहीं। इस अवसर श्री अजय राय जी के साथ उपस्थित कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक इन्दल रावत, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदीप सिंह, सचिन रावत, राजेश सिंह काली, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, अमरनाथ अग्रवाल, सुशीला शर्मा, आशुतोष मिश्रा, आर0पी0 सिंह, पंकज तिवारी, आलोक सिंह रैकवार, आशुतोष मिश्रा, राकेश पाण्डेय, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, किश्वर जहां, रितु अग्रवाल, अनीस अख्तर मोदी, हम्माम वहीद, आर0बी0 सिंह, परवीन अयूब सिद्दीकी, हाशिम अली, राजेन्द्र पाण्डेय, आर0बी0 हल्दिया, मो0 उबैद, अयाज खान, माशूक अली, सुरेन्द्र सक्सेना, अमन यादव, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button