
कहते है की हर चेहरे के पीछे एक चेहरा छिपा होता है और वो चेहरा छुपाने के लिए आज कल के सेलेब्स लाखों खर्च कर देते हैं वही अगर हम बात रहे बहुचर्चित सीरीज हीरामंडी की, तो जब से ये सीरिज आयी है तब से इस सीरीज में जितनी भी अभिनेत्रियां है वो भी काफी चर्चे में रहती है और सबसे ज्यादा हीरामंडी की बेब्बूजान उर्फ़ अदिति राव हैदरी चर्चा का विषय बनी हुई है वही उनकी चर्चा क्यों की जा रही है ये तो हम आपको बताएंगे ही साथ ही इससे जुड़ा एक रहस्य भी खोलेंगे और ये भी बताएंगे की इसकी शुरुआत कब और कहा से हुई तो हम बात कर रहे है. प्लास्टिक सर्जरी की अदिति राव के साथ कई सारी सेलेब्स है जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है उसके बारे में भी बात करेंगे आज की शुरुआत ही बेब्बोजान से करते है….
1. पॉपुलर अदाकारा और हीरामंडी की बेब्बोजान अदिति राव हैदरी की खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर होते ही रहते हैं. उन्होंने अपनी नाक पतली कराने के लिए सर्जरी कराई थी. हालांकि उन्होंने कभी इस बात को खुलकर स्वीकार नहीं किया. ऐसे ही और भी सेलेब्रिटी है जो प्लास्टिक सर्जरी करवाते है पर बताते नहीं है।
2. आपको जान कर हैरानी होगी पर 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बारे में कौन नहीं जानता। उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। लेकिन, शिल्पा ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया। बता दें कि उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई हुई है।
3. फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने चेहरे को लेकर एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं। बता दें कि अनुष्का पहले से ही बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्होंने भी अलग दिखने के लिए अपने होठों की सर्जरी करवाई है।
4. साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन की बेटी श्रृति हसन ने बॉलीवुड में बहुत कम फिल्मों में काम किया है और उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई। अगर खूबसूरती की बात की जाए तो श्रृति का मासूम सा चेहरा दर्शकों को देखते ही भा जाता है। लेकिन श्रृति ने भी ज्यादा ग्लैमर गर्ल बनने के लिए अपनी नाक और गालों की सर्जरी करवाई हुई है।
5. सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया को सर्जरी के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वैसे आपको बता दे की इनकी टार्जन फिल्म के बाद ये लोगो के दिलो की रानी बन गयी।
आपको बता दे की प्लास्टिक सर्जरी की शुरुआत इंडिया से हुई थी. दरअसल फादर ऑफ़ सर्जरी का खिताब plastic-surgery को जाता है जो आज से 2000 सालों पहले रहा करते थे सुश्रुता ने एक हज़ार एक सौ दवाइयों को ईजाद किया कई मेडिसिनल प्लांट की खोज की और सर्जरी कैंसे होती है इसका ज्ञान भी लोगो को बाटा।
ये भी देखिए – प्लास्टिक सर्जरी की दीवानी बॉलीवुड हसीनाएं