
इंडिया में 2 चीज़े सबसे ज्यादा बिकती है एक सिनेमा दूसरा क्रिकेट और आज जिस फिल्म की बात करने जा रहे है उस फिल्म में ये दोनों है। हम बात कर रहे है मिस्टर एन्ड मिसेज माही की जिसे सिनेमाघर में 99 के टिकट का लालच देकर 2लाख से भी ज्यादा सीट फुल कर दी गयी, सिर्फ नेशनल बता के। वहीं अगर हम फिल्म के बारे में बताये तो फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी फिल्म शुरू होने से पहले ही दर्शक को पता चल सकती है। क्योकि फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पोस्टर सब इसकी चुगली पहले दिन से करते रहे।
इसलिए जिसको ये फिल्म देखनी है तो ट्रेलर और टीज़र बिना देखे इस फिल्म को देखे तब ही ये फिल्म में आपको इंटरेस्ट आएगा। 2 घंटे की इस फिल्म में इश्क़, रोमांस, क्रिकेट, ड्रामा सब कुछ फटाफट मिला के ख़त्म कर देगी कहानी थोड़ी मिडल क्लास वाली है इसलिए थोड़ा रिलेटेबल लगेगी इसलिए थोड़ा इमोशनल तो जरूर फील करोगे। फिल्म में कुछ सस्पेंस नहीं है जो ट्रेलर और टीज़र में है वही पूरी फिल्म में है। वैसे फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर का जो रोले है वो नेचुरल है। और आप अगर फॅमिली के साथ फिल्म देखने का सोच रहे है तो ये फिल्म बेहद अच्छी है।
ये भी देखिए – प्यार, शादी और क्रिकेट का अनोखा मिश्रण: मिस्टर एन्ड मिसेज माही