
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का चुनाव कल सोमवार को संपन्न हो गया। मतदान के दौरान जहां कई कई अजीब घटनाक्रम देखने को मिली वहीं वैष्णव खण्ड वासियों की अनूठी पहल भी सराहनीय थी और ध्यानाकर्षण का केंद्र रही। अनूठी पहल के तहत कालोनी वासियों ने गोमतीनगर विस्तार के DPS पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की नीली स्याही वाली उंगली दिखाने पर ठंडी छाछ और पानी की बोतल निःशुल्क वितरित करते दिखे।
वहीं प्रसाशन व चुनाव आयोग विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रयास रहे, वहीं नागरिक तौर पर कालोनी वासियों की यह पहल अत्यंत ही प्रेरणादायी व चर्चा का विषय रही। जिसमें RWA की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा जोशी, उपसचिव श्री बी०पी०सिंह सहित श्री हर्षित जोशी,श्री प्रमोद जोशी, आदि की सक्रिय भागीदारी दिखी, जो सड़क से लोगों को पूछ पूछ कर छाछ व ठंडा पानी वितरित करते रहें व ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जन सामान्य को जागरूक करते दिखे ।