
लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से तीसरी बार नामांकन किया। वहीँ योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई देते हुए एक्स पर ट्वीट कर लिखा 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज लोक सभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन किया। हर काशी वासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध है। उन्होंने आखिर में हर हर महादेव! हर हर गंगे! भी लिखा।
वहीं आपको बता दें की दूसरी तरफ अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारतीय संस्कृति का केंद्र, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लगातार तीसरी बार नामांकन भरने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हार्दिक शुभकामनाएँ। बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने न केवल काशी, बल्कि पूरे देश में विश्वस्तरीय विकास करने के साथ-साथ भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को भी सँवारा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास और गौरव की यात्रा यूँ ही अनवरत जारी रहे, बाबा विश्वनाथ और गंगा मैया से यही प्रार्थना करता हूँ। मुझे विश्वास है कि इस बार फिर काशी की जनता रिकॉर्ड मार्जिन के साथ मोदी जी को जीत का आशीर्वाद देगी।