राजनीति

राहुल गाँधी के बयान पर पीएम मोदी का करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा। भारत के मुसलमान, कोई इधर-उधर जाएगा, ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहजादे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। आप उनके 2014, 2019 और 2024 के चुनावी भाषण देख लीजिए।

लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा मोदी जी राजा हैं, मैं सच बोल रहा हूं, उन्हें संविधान से कुछ लेना देना नहीं, उन्हें कैबिनेट से कोई लेना देना नहीं, उन्हें पार्लियामेंट से कोई लेना देना नहीं। वह तो 21वीं सदी के राजा हैं, वह एक अहंकारी राजा हैं। उनके जो दो से तीन फायनेंसर हैं, वही टैंपो वाले असलियत में राजा वही है, असलियत में पावर उनके पास है मोदी जी के पास नहीं।

आपको बता दें की इसी बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा। भारत के मुसलमान, कोई इधर-उधर जाएगा, ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहजादे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। आप उनके 2014, 2019 और 2024 के चुनावी भाषण देख लीजिए। वह वही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं, और अभी चैलेंज कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लिख कर रखिए देशवासियों, भाजपा सारे रिकॉर्ड तोड़कर 400 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा। वे 50 सीटों (कांग्रेस) से नीचे सिमटने वाले हैं। कांग्रेस को विपक्ष (संसद में) बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10 फीसदी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि वे कहते हैं कि संभलकर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह मेर पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा से ऐसा ही रवैया है। आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कस्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक को भुगता है।

ये भी पढ़िए – ईडी ने मुझे नहीं बुलाया था, मैं खुद गया था ईडी के पास : राहुल गाँधी

Related Articles

Back to top button