उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से पूछे तीखे सवाल

सपा मुखिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखा... भाजपा ने बिना जांच पड़ताल के कोरोना का जानलेवा टीका जनता को क्यों लगवाया। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला। भाजपा ने मानकों पर खरा उतरे बिना अपने समर्थकों की दवाएं व अन्य उत्पाद बिकने क्यों दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार से 107 सवाल पूछे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा… ‘भाजपा की झूठी सरकारः जनता के सच्चे सवाल।’ इन सवालों के जरिए अखिलेश ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है। सपा मुखिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लिखा… भाजपा ने बिना जांच पड़ताल के कोरोना का जानलेवा टीका जनता को क्यों लगवाया। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला। भाजपा ने मानकों पर खरा उतरे बिना अपने समर्थकों की दवाएं व अन्य उत्पाद बिकने क्यों दिया।

ये भी पढ़िए – महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जूते पहन के चढ़े सपाई, क्षत्रिय हुए नाराज

अखिलेश ने पूछा कि भाजपा ने संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात क्यों उठायी। भाजपा ने सरकारी नौकरी न निकालकर आरक्षण से मिलने वाली नौकरियों को मिलने से रोक क्यों दिया। भाजपा ने पेपर लीक करवाकर किसी भी भर्ती को पूरा होने क्यों नहीं दिया। भाजपा ने सेना की पक्की नौकरी को चार वर्ष की कच्ची नौकरी में बदलने क्यों दिया। भाजपा ने अग्निवीर जैसी अल्पकालीन सेना भर्ती में पेंशन और शहीद का दर्जा क्यों नहीं दिया। इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज से देश को बांटने वाला एजेंडा क्यों चलाया।

ये भी पढ़िए – जौनपुर सीट से बसपा ने बदला प्रत्याशी, अब इस सीट से चुवान नहीं लड़ेंगी धनंजय सिंह की पत्नी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button