उत्तर प्रदेश

सुभासपा महासचिव अरुण राजभर का बयान, कहा मंत्री जी के बयान को ग़लत तरीक़े से किया गया पेश

महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि श्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राजनीतिक ताक़त के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। सुभासपा पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों के मुद्दों को देश की संसद और विधानसभाओं तक ले जाने की कोशिश आज से नहीं बल्कि अपनी स्थापना के दिन से कर रही है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर के एक वायरल वीडियो के संदर्भ में बयान जारी कर कहा है कि मंत्री जी के बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया जा रहा है। श्री ओम प्रकाश राजभर ने इस वीडियो में कुल दो बातें कही हैं, जिसको लेकर विवाद खड़ा करने और भ्रम फैलाने की कुत्सित कोशिश हो रही है।

महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि श्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राजनीतिक ताक़त के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। सुभासपा पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों के मुद्दों को देश की संसद और विधानसभाओं तक ले जाने की कोशिश आज से नहीं बल्कि अपनी स्थापना के दिन से कर रही है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। केंद्र समेत कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है। हमने बीजेपी से गठबंधन किया हो इस शर्त पर कि जो हमारे मुद्दे हैं, उनपर गंभीरता से सुनवाई हो। जब सरकारी स्तर पर हमारे मुद्दों पर सुनवाई होगी तभी तो राजनीतिक ताक़त आयेगी। विपक्ष पिछड़े, दलितों, शोषितों और वंचितों को हमेशा हाशिये पर रखना चाहता है ताक़ि वो लीडर नहीं बल्कि लोडर बने रहें। सुभासपा समाज के पिछड़े वर्ग को राजनीतिक ताक़त के ज़रिये आगे बढ़ाना चाहती है, इसलिए सुभासपा ने बीजेपी से गठबंधन किया। जिस दल का नेता पिछड़े समाज से हो, जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे प्रभावी चेहरा हो, ऐसे श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों एनडीए गठबंधन को मज़बूत करेंगे तभी तो पिछड़े हुए समाज को आगे ले जा सकेंगे।

श्री ओम प्रकाश राजभर के कमल निशान वाले बयान पर सुभासपा महासचिव श्री अरुण राजभर ने कहा कि सुभासपा की पहचान छड़ी से है। वही छड़ी जो महात्मा गांधी की निशानी थी। वही छड़ी जो उस व्यक्ति को सहारा देती है जो ठीक से चल नहीं सकता। हम समाज के ऐसे वर्ग को छड़ी रूपी सहारा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो समाज के निचले पायदान पर है और अपने अधिकारों को हासिल नहीं कर पा रहा। बीजेपी से सुभासपा का गठबंधन हुआ ही इसलिए ताक़ि सुभासपा बीजेपी को पिछड़े वर्ग के मुद्दों से अवगत करा सके। अगर हमें छड़ी की पहचान छुपानी होती तो हम भी बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ लेते। अगर श्री ओम प्रकाश राजघाट को सिर्फ़ राजनीतिक लाभ लेना होता तो पार्टी का समर्पण कर देते। लेकिन बाईस साल से सुभासपा छड़ी के निशान को मज़बूत इसलिए करने में लगी है क्योंकि छड़ी बेसहारा वर्गों को सहारा देती है। ये छड़ी ग़रीब पिछड़े ,दलित,वंचित समाज की उम्मीद है।

श्री अरुण राजभर ने कहा है कि विपक्ष घोसी संसदीय सीट पर अपनी तय हार से डरा हुआ है। इसलिए आये दिन श्री ओम प्रकाश राजभर के बयानों को तोड़ मरोड़ कर, कांट छाँट कर वायरल करने का काम कर रहा है। विपक्ष आज प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से बौखलाया हुआ है। एनडीए ने बीजेपी की अगुवाई में जो 400 पार का माहौल बनाया है, उससे डरे हुए विपक्ष को अब सिर्फ़ एक तरीक़ा सूझ रहा कि भ्रम फैलाओ। अब जनता तो जनार्दन है, जनता सब समझती है। हमारे देश की समझदार जनता ने पिछले दो लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जिताया है, इस बार फिर ये समझदार जानता देश हित में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को ना सिर्फ़ जीतने जा रही है बल्कि 400 पार पहुँचा कर इतिहास गढ़ने भी जा रही है।

ये भी पढ़िए – ‘बुलडोजर बाबा’ की कानून व्यवस्था की छाप का बंगाल के मतदाताओं तक दिखा असर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button