उत्तर प्रदेश

राजनाथ जी और स्मृति जी पर्चा दाखिल कीजिए मगर प्रश्नों के जवाब भी दीजिए…….

राजनाथ जी ने देश के रक्षा मंत्री रहते हुए भारत माँ की भूभागीय अखण्डता और अस्मिता से समझौता क्यों किया? चीन की सेना लद्दाख में भारत की सीमा में घुसकर बैठी है। 52 पेट्रोलिंग प्वाइंट में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर हमारी सेना को पेट्रोलिंग नहीं करने दी जा रही है। विश्व की सबसे ऊँची हवाई पट्टी दौलत बैंग ओल्डी के नीचे वाई जंक्शन पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 तक चीन की सेना बैठी है।

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री अभय दुबे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय जी ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की। इस मौके पर विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिदंवी, प्रदेश पैनलिस्ट एड0 प्रदीप सिंह, सचिन रावत, डॉ0 सुधा मिश्रा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले, मैंने बदलता हुआ लखनऊ देखा है

श्री अभय दुबे जी ने कहा की आज उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री द्वय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जी ने लोकसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। उनके पर्चा दाखिल करने पर समूचे देश एवं प्रदेश के लोग उनसे कुछ सवालों के जवाब चाहते है।राजनाथ जी ने देश के रक्षा मंत्री रहते हुए भारत माँ की भूभागीय अखण्डता और अस्मिता से समझौता क्यों किया? चीन की सेना लद्दाख में भारत की सीमा में घुसकर बैठी है। 52 पेट्रोलिंग प्वाइंट में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर हमारी सेना को पेट्रोलिंग नहीं करने दी जा रही है। विश्व की सबसे ऊँची हवाई पट्टी दौलत बैंग ओल्डी के नीचे वाई जंक्शन पर पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 तक चीन की सेना बैठी है। हमारे फिंगर एरिया 4 से 8 तक नया बफर जोन बना दिया गया है, जहां हमारी सेना को जाने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़िए – दैनिक यात्रियों के लिए बनने जा रही वंदे मेट्रो ट्रेन

चुशुल के काउंसलर खोन्चोक स्टॉनजिन ने बताया कि भारतीय सेना के 13वीं कुमाऊ रेजीरेंट के मेजर शैतान सिंह जी की प्रतिमा चीनी सेना द्वारा तोड़ दी गई। अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने सदन में कई बार कहा कि चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश में चालीस किलोमीटर अंदर तक घुस कर हमारे नागरिकों का अपहरण कर रही है।चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदले और ऐसा चीन चौथी बार कर रहा है।अरुणाचल प्रदेश और भूटान में पूरा गांव बसा दिया है। भूटान की सरकार का कहना है कि वह गांव हमारी जमीन पर नहीं हैं तब फिर वह गांव किसकी भूमि पर बसाये गये हैं।

ये भी पढ़िए –सीएम ने कहा, अखाड़ा सजने से पहले ही हार मान चुकी है सपा

भारत माँ की भूभागीय अखंडता एवं अस्मिता से समझौता करने वाले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश और लखनऊ की जनता अब स्वीकारने वाली नहीं है और उपरोक्त सवालों के जवाब भी देश एवं प्रदेश की जनता चाहती है। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी अपने स्मृति पटलों को चिन्हित कर सिर्फ 5 काम गिनायें। स्मृति ईरानी जी ने अमेठी में एकमात्र काम किया है।

ये भी पढ़िए – सपा के समय व्यापारियों के पास फिरौती के लिए आता था फोनः योगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button