
चिलचिलाती गर्मी में अपनी वार्डरोब में भी नए सिरे से बदलाव लाने की जरूरत होती है। टीवी सेलेब्रिटीज केवल ट्रेंड्ज़ को फॉलो ही नहीं करते, बल्कि अपने बेहतरीन फैशन से नए-नए ट्रेंड्स सेट भी करते हैं। ये सेलेब्रिटीज गर्मियों के लिये अपने आरामदेय, शानदार, फैशनेबल और भरोसेमंद कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘यह समर फैशन की आजादी को गले लगाने का वक्त है! गर्मियों में मुझे ढीली-ढाली ड्रेसेस, हवादार रॉम्पर्स और कॉटन या लिनेन जैसे मुलायम फैब्रिक से बने शॉर्टस पहनने का बहुत शौक है। गर्मियों में पेस्टल एवं भड़कीले रंगों का जादू सिर चढ़कर बोलता है और इस मौसम में आप अपनी वार्डरोब में रंगबिरंगे परिधानों को शामिल कर सकते हैं। शाम को आप एक प्यारा सा किमोनो या हल्के कार्डिगन पहन सकते हैं। अपने पहनावे को स्टेटमेंट सनग्लासेस से पूरा करें और गर्मी से बचने के लिए एक हैट जरूर पहनें। यह मौसम की भावना के सार के प्रदर्शित करने का तरीका है।‘‘
ये भी पढ़िए – अनुशासन, खूबसूरती और उत्कृष्टता का प्रेरणास्त्रोत है ‘नृत्य’!
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश सिंह, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘मेरे लिये समर फैशन का मतलब आजाद होकर जीने से है। मैं ढीले पैंट और हवादार कॉटन शर्ट पहनती हूँ। वे हर कदम के साथ लहराते हैं और गर्मियों के मुताबिक होते हैं। फिर अपने लिये सही स्लिपर्स की जोड़ी पहनिये और अचानक ही आप दिन या रात में भी एडवेंचर के लिये तैयार हो जाएंगे। समर फैशन को सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि एसेसरीज भी पूरा करती हैं। लेगिंग्स से दिन तो कूल रहता ही है, रातें भी प्यारी लगती हैं। यह आराम और अंदाज़, दोनों के लिये होती हैं और गर्मी की एक और शानदार शाम की शुरूआत का संकेत देती हैं।’’ ‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया,
ये भी पढ़िए – मोदी जी चार सौ पार और हमारी जीत का अंतर पांच लाख पार – रमेश अवस्थी
‘‘गर्मियों का फैशन आरामदायक और स्टाइलिश होना चाहिये। मेरे वार्डरोब में हल्के और शानदार कपड़े होते हैं, जैसे कि कॉटन के हवादार सूट, लहरदार साड़ियाँ और कुर्तियाँ। कॉटन या लिनेन से बनी पैंट सदाबहार खूबसूरती दे सकती है। इसके अलावा, मैक्सी ड्रेस आपको लचीलेपन का एहसास देती है। गर्मियों के कपड़े सिर्फ कपड़े नहीं होते हैं, उनके रंग खुशी को जाहिर करते हैं और धूप वाले दिनों तथा गर्म रातों को बयां करते हैं। गर्मियों में आराम और अंदाज़, दोनों का मिलन होता है और हर लुक का अपना एडवेंचर और राहत होती है।’’
ये भी पढ़िए – आराधना मिश्रा ने मोदी पर कसा तंज, कहा मोदी सरकार में दाम तो दोगुने नहीं हुए पर दर्द सौ गुना जरूर हो गया