उत्तर प्रदेशउन्नाव

तीस करोड़ की लागत से बनेगा अमृत योजना के तहत गंगाघाट स्टेशन, DRM व ADRM ने किया निरीक्षण

गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। अमृत योजना के तहत स्टेशन जल्द चमकेगा और इसकी सूरत भी बदलेगी। इसी को लेकर लखनऊ मंडल के रेलवे डीआरएम, एडीआरएम अपने मातहतों के साथ गंघाट स्टेशन का निरीक्षण भी कर चुके है।

उन्नाव : गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। अमृत योजना के तहत स्टेशन जल्द चमकेगा और इसकी सूरत भी बदलेगी। इसी को लेकर लखनऊ मंडल के रेलवे डीआरएम, एडीआरएम अपने मातहतों के साथ गंघाट स्टेशन का निरीक्षण भी कर चुके है। उन्होंने नये स्टेशन बनाये जाने का जगह का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की कॉलोनी पहुंच सुरक्षा और सफाई का भी जायजा लिया। डीआरएम एसएम शर्मा निजी शैलून से गंगाघाट स्टेशन पहुंचे। जहां उनके साथ एडीआरएम वी एस यादव, सीनियर डीओएम रजनीश श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, आईओडब्ल्यू हर्ष बल्लभ के अलावा रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने स्टेशन की लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी। इस पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की।

डीआरएम ने बताया कि तीस करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत गंगाघाट स्टेशन बनेगा। जल्द ही प्रधानमंत्री शिलांयास करेंगे। वैसे तो स्टेशन पर काम चालू करने के लिये तैयारियां हो चुकी हैं। डीआरएम पैदल ही पूरे कर्मचारियों की कॉलोनी देखी। जहां एक कर्मी राकेश शुक्ला ने शिकायत की कि उनके कमरे में पल्ला नहीं है और अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने जल्द लगवाने के निर्देश दिये। कॉलोनी में फैली गंदगी देख उनका पारा हाई रहा। वहीं स्टेशन पर सफाई देख एसएस शकील अहमद की तारीफ की। कॉलोनी में बाहरी लोग न आये, इसके लिये रोकथाम के उपाय के निर्देश दिये। डीआरएम ने गंगाघाट स्टेशन का निरीक्षण कर आगे की कार्य की रूप रेखा तैयार कर ली है।

बारह फुट चौड़ा होगा फुटओवर ब्रिज
डीआरएम ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज बारह मीटर चौड़ा होगा। जिससे भारी भीड़ होने के बावजूद भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होगी। यह सब यात्रियों की सुविधा के लिये किया जा रहा है। अक्सर गंगा घाट में गंगा मेला या किसी भी अन्य त्यौहार में यात्रियों के भीड़ अधिक हो जाती है जिसमें उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद राहत मिलेगी।

राजीव नगर बस्ती की ओर होगी बाउंड्री वॉल

अधिकारी ने स्टेशन के निर्माण के दौरान बताया कि राजीव नगर बस्ती की ओर बाउंड्री वॉल बनाई जायेगी। जिसमें कुछ मकान भी जद में आयेंगे। वॉल बाउंड्री बनने के बाद नीचे खंती में रहने वाले लोगों का आवागमन बंद होगा। जिसे आसानी से स्टेशन की सुरक्षा भी हो सकेगी।

लिफ्ट लगेगी, दूधिया रोशनी से जगमग होगा स्टेशन

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन के उन्नयन का कार्य किया जायेगा जिसके तहत नये स्टेशन भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफेटेरिया एवं रिटेल आउटलेट की सुविधाएँ, आरामदायक एवं आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से दो स्टॉल, एग्जीक्यूटिव लाउज एव व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान, लॉकर रूम, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र. बेहतर प्रकाश व्यवस्था, यात्रियों की सुगमता एवं मार्गदर्शन हेतु अच्छी दृश्यता एवं सौन्दर्ययुक्त साइनेज, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, दिव्यागजनों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं का विकास, प्लेटफॉर्मो की सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त शेड एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री प्रसाधन, लिफ्ट, रैम्प एवं स्वचालित सीढियों को बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button