
बागपत : उत्तर प्रदेश का जिला बागपत में छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज भेजने से रोकने पर दो छात्रों को गोली मार दी गई। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, और इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र पिछले एक महीने से छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज रहा था। आज उसका भाई और साथी मामले में बात करने के लिए आरोपी छात्रो से मिले,तो आरोपी छात्र के साथी वहां आए और तमंचे निकालकर छात्रा पक्ष के लोगो पर हमला बोल दिया। जिसमें गोली लगने से दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो छात्र घायल हो गए। जिनका बड़ौत अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित पक्ष के युवक आशु ने बताया कि हमारे दोस्त की बहन को पिछले 1 महीने से एक छात्र मैसेज भेज रहा था। आज उसी का निस्तारण करने के लिए उससे बात करने के लिए गए थे। तभी आरोपी छात्र के दो साथी मौके पर आ गए और तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आशु और गोल्डी को गोली लगी है। गोली लगने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और आनन फानन में दोनों छात्रों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।