उत्तर प्रदेशलखनऊ

विधानसभा सत्र 2024 : सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज सुन हंसने लगे सपा विधायक, सीएम बोले- ‘इनके PDA में चाचू नहीं’

सीएम योगी ने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चाचा शिवपाल का नाम लेकर भी तंज कसा। उनके पीडीए में और लोग हैं लेकिन चच्चू नहीं है, हमेशा ठगे जाते हैं।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट का 6वां दिन है। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा चीफ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पीडीए के नारे पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चाचा शिवपाल का नाम लेकर भी तंज कसा। उनके पीडीए में और लोग हैं लेकिन चच्चू नहीं है, हमेशा ठगे जाते हैं। कब तक न्याय होगा, एक बार पढ़िए महाभारत। वहीं सीएम योगी की इस बात पर बीजेपी सहित सपा नेता हंसने लगे। सीएम योगी ने कहा कि अगर ये लोग राम को मानते तो चाचा नहीं भूलते।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा- “2017 से पहले यूपी में जिन लोगों ने शासन किया। वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था। नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी। किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे। आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है।

इसके साथ ही यूपी विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन सीएम योगी ने कहा, “आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था। विकास पहले हो सकता था,सडके चौड़ी हो सकती थी,एयरपोर्ट बन सकता था। हमारी आस्था थी,नीति साफ थी,नियत भी स्पष्ट थी,हम अयोध्या काशी तो गये ही,नॉएडा और बिजनौर भी गया। सीएम योगी ने आगे कहा कि मै अयोध्या, काशी गया क्योंकि हमारी आस्था थी। नॉएडा,बिजनौर इसलिए गया क्योंकि वहाँ के बारे मे भ्रान्ति थी जो मुख्यमंत्री गया,वो दोबारा नही आएगा लेकिन मै गया..। मैने कहा जो कल होना हो वो आज हो जाये लेकिन मै जरूर जाऊंगा,क्योंकि नॉएडा बिजनौर उत्तर प्रदेश का हिस्सा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button