
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय मकन पुर कॉलोनी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डायट मेंटोर सुधीर कुमार जायसवाल, पार्षद संजीव गिरी, शिक्षक संकुल सोनपाल सिंह और पराशर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
बता दें कि सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्वलित कर माता की स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथि देवो भवः की परम्परा को निभाते हुए सभी अथितियों को उपहार स्वरूप पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शरुआत स्वागत गीत के साथ करके ,उत्कृष्ट नृत्य ,देश भक्ति और लोक गीत के साथ की गई ।
कार्यक्रम के मध्यांतर में कक्षा 1,2 और 3 के निपुण छात्रों को पुरष्कार दिए और पुरातन छात्रा कुमकुम का निढोरी विद्यालय में चयनित होने पर परुस्कार दिया गया। इसके साथ साथ कला एवं निबंध प्रतियोगिता में प्राइमरी एवं जूनियर विंग से 1st, 2nd और 3rd आने वाले बच्चों को भी परुस्कार दिया गया ।
डायट मेंटोर सुधीर कुमार जायसवाल जी ने सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विभा अग्निहोत्री और इंचार्ज प्रधानाचार्य शीतल निमेष ने विद्यालय की प्रगति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी का धन्यवाद किया।