उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव के कुशाल खेड़ा के जंगलों में दिखा जंगली जानवर, दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में किसानों के खेत में जंगली जानवर देखने से ग्रामीण में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों में तेंदुआ होने की चर्चा चल रही है वहीं ग्रामीण खुद कॉम्बिंग करते रहे।

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में किसानों के खेत में जंगली जानवर देखने से ग्रामीण में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों में तेंदुआ होने की चर्चा चल रही है वहीं ग्रामीण खुद कॉम्बिंग करते रहे। मवेशी चराने गए ग्रामीण ने एक वीडियो बनाया और साथ ही इसकी सूचना ग्रामीणों को भी दी थी। इसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडा लेकर खेत में पहुंच गए। वहीं वन विभाग की टीम को भी सूचना कर दी गई है।

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कुशाल खेड़ा गांव में मवेशी चराने के दौरान एक किशोरी ने बड़ा जानवर देखा। जानवर को देख वह सहम गयी, इसके बावजूद उसने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में बड़ा जानवर देख ग्रामीणों में दहशत है। वहीं वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा रहा। ग्रामीण खुद लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ निकले हैं और उसकी खोज में जुटे है।

जानकारी के अनुसार मझरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली के एक मजरा कुशाल खेड़ा गांव निवासी शिवांगी ने बताया कि वह गांव के बाहर यूकेलिप्टिस के पेड़ों के पास मवेशी चरा रही थी। इसी बीच झाड़ियों में खड़े एक बड़े जानवर पर उसकी नजर पड़ी यह देख वह सहम कर छिप गयी। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाते हुये मोबाइल से वीडियो बना लिया। जहां एक बड़ा जानवर झाडियों में जाता दिखाई पड़ रहा है। दूर से वीडियो बनने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन सा जानवर है। वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है। जिस पर ग्रामीण जानवर को देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुये दिखाई पड़े। वहीं बड़ा जानवर देख ग्रामीण तेंदुआ बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे लकड़बग्घा बता रहे हैं। वीडियो स्पष्ट और दूर से बना होने के कारण चित्तीदार जानवर दिखाई दे रहा है लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह कौन सा जानवर हैं। वहीं जानवर को देख ग्रामीणों में दहशत है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है। रात गांव के संजय को भी एक बड़े जानवर ने दौड़ा लिया। जिस पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों और जंगलों की तरफ पहुंचे लेकिन काफी दूर ढूंढने के बाद भी उन्हें कहीं कोई दिखाई नहीं पड़ा। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button