
लोक सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसमें बीजेपी हर वक्त आगे रहती है और यही कारण है की बीजेपी अपने विरोधियो को घेरने में सफल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में तीन बड़े राज्य मध्य प्रदेश, छतीसगाह, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है।
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत पक्का करने के लिए उत्तर प्रदेश बेहद अहम् है। ऐसे में बीजेपी कहती आ रही है की सबका साथ सबका विकास लेकिन विपक्ष हमेशा ये डराने या बताने में लगा रहता है की भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीती करती है और एक वर्ग विशेष के लिए उसकी सोच सही नहीं है। इसी सोच का बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा ने 14 या 15 जनवरी को राजधानी में शुक्रिया भाईजान सम्मलेन आयोजित करने जा रही है।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे सम्मलेन होंगे और नरेंद्र मोदी के कामो को लेकर जैसे उज्जवला योजना ,आयुष्मान योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हाथो में बैनर पोस्टर लेकर भाई जान नरेंद्र मोदी को कहेंगी शुक्रिया भाई जान। इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी मुश्लिम समाज में बीजेपी को लेकर उनकी सोच में बदलाव की कोशिश करेगी और साथ ही मोदी सरकार के कामो को भी जन जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलों में स्नेह संवाद भी आयोजित करेगा।