उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा भी डायट प्रवक्ता संघ की है प्राथमिकता : डा० नरेंद्र कुमार दुबे

डायट प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष डा० नरेंद्र कुमार दुबे ने कहा की आगे भी ये पहल जारी रहेगी ,शिक्षा में हम अपने जिम्मेदरी के साथ समाज के लिए भी जो हो सकेगा उसे आगे करते रहेंगे।

लखनऊ : जिस समाज में शिक्षा के साथ साथ समाज के लिए कुछ करने की सोच होती है वही समाज आगे बढ़ता है। इसलिए भारतीय समाज में इस सोच को प्राचीन काल से ही स्थान मिलते आया है। इसी कारण भारतीय समाज दुनिया के लिए एक अलग पहचान रखता है। इसी को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ में अखिल भारतीय डायट संघ ने एक अच्छी पहल की है। प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और लखनऊ में भी शीत लहर का प्रकोप है ऐसे में गरीबों के लिए गर्म कपडे की बेहद जरूरत है उसी जरुरत को पूरा करने का बीड़ा उठाया है अखिल भारतीय डायट प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष डा० नरेंद्र कुमार दुबे ने।

नरेंद्र दुबे ने अपने डायट के साथियों संघ लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पर जरुरत मंद और गरीब लोगों को गर्म कपडे बांटे। इस मौके पर डायट के बहुत सारे साथियों ने सहयोग और साथ दिया। जिसमे अखिल भारतीय डायट संघ के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा० ज्ञानवेंद्र सिंह की अहम् भूमिका रही। डायट संघ की इस पहल से कड़कड़ाती ठण्ड में गरीबो के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रहा था। ये मुस्कान हमारे समाज के उन जिम्मेदार लोगो के लिए एक मैसेज भी है की सभी लोग समाज सेवा के लिए आगे बढे।

डायट प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष डा० नरेंद्र कुमार दुबे ने कहा की आगे भी ये पहल जारी रहेगी ,शिक्षा में हम अपने जिम्मेदरी के साथ समाज के लिए भी जो हो सकेगा उसे आगे करते रहेंगे। और डायट के प्रवक्ता संघ का साथ हर कदम पर मिलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button