
बरेली : 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में बरेली की तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के वस्त्र बनाने में जुटी हैं। रामलला के वस्त्र में खूबसूरती के लिए जरी जरदोजी का भी काम किया जाएगा। ड्रेस को तैयार करने के बाद इसे लेकर ये तीन तलाक पीड़िताएं अयोध्या जाएंगी और वहां के महंत को इन खूबसूरत पोशाक को सौपेंगी।
बता दें कि बरेली में तीन तलाक पीड़िताएं रामलाल की खूबसूरत वस्त्र बनाने में जुटी है। अपने काम से फ़ारीग होने के बाद सभी तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के लिए ड्रेस बनाने जुट जाती हैं। यह सभी महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन से जुड़ी हुई है, जो तीन तलाक पीड़िताओं की आवाज बनाकर उनको न्याय दिलाने का काम करती है। भाजपा सरकार में तीन तलाक पीड़िताओं के चेहरे पर मुस्कान आई है, जिसके चलते वह भाजपा की सरकार से बेहद खुश है। ऐसे में मेरा हक फाउंडेशन ने यह तय किया है कि जब पूरी दुनिया रामलला के स्वागत के लिए जुट गई है तो भला वह कैसे पीछे रहे। लिहाजा उन्होंने भी रामलाल की ड्रेस बनाने का फैसला किया।
वहीँ रामलाल की ड्रेस को बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि फुर्सत के पल में इस पोशाक को तैयार करती हैं इसमें ज्यादातर महिला वह है जो जारी जादोजी का काम करके अपनी जीविका चलती हैं ऐसे में राम लाल की पोशाक में वह जरी जरदोजी का विशेष काम भी करेगी। जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ेगी यह पहला मौका है जब रामलाल के लिए तीन तलाक पीड़िताएं वस्त्र तैयार कर रही हैं। इस पोशाक में कौमी एकता की एक अनोखी झलक भी देखने को मिलेगी क्योंकि राम लाल के लिए मुस्लिम महिलाएं एक खूबसूरत पोशाक को तैयार कर रही हैं।