
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में शराब की ओवर रेटिंग को लेकर ठेका संचालक के गुर्गों और शराब खरीदने पहुंचे लोगों के बीच विवाद हो गया। घण्टो तक हाईवे किनारे ही हंगामा होता रहा। पुलिस को आता देख दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। फिलहाल आबकारी अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत में ठेका संचालक सरकार के नियमों को ताक पर रखकर लगातार ओवर रेटिंग कर रहे हैं। शराब की ओवर रेटिंग को लेकर कई बार हंगामें हो चुके हैं। लेकिन कार्रवाई शून्य होने के चलते ठेका संचालकों के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार ठेकों पर ओवर रेटिंग शिकायते मिल रही है। देर रात मुख्य चौराहे राष्ट्रीय वंदना चौक पर स्तिथ ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे लोगों से अधिक पैसे मांगने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
दबंगई दिखाते हुए ठेका संचालक ने भी जमकर उनसे बहस की और हाईवे किनारे दोनो पक्षों के बीच गाली गलौच ओर तीखी नोकझोंक होती रही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को देखकर मौके से दोनों पक्ष फरार हो गए। आबकारी अधिकारी नवीन कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गोपनीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। वही आबकारी अधिकारी का कहना है, कि अनुबंधित सभी दुकानों पर नियमानुसार ही काम किया जाएगा। नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।