
उन्नाव : कान में ईयरफोन लगाए गाना सुन रहे छात्र की तेज रफ्तार ट्रेन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। हाई स्कूल का 16 वर्षीय छात्र कानों में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक किनारे टहलते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था इस दौरान युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पहुंची और उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें उन्नाव जनपद सदर कोतवाली के मोहल्ला एबी नगर निवासी तौसीफ हसन का 16 वर्षीय पुत्र अरशान हाईस्कूल का छात्र है। वह रविवार देर शाम वह लोक नगर क्रॉसिंग के पास कान में हेडफोन लगाकर किसी से फोन पर बातें कर रहा था। छात्र बात करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे चला गया। इसी दौरान कॉल बनकर आई मालगाड़ी का हॉर्न नहीं सुन पाया और उसकी ट्रेन की चपेट में आ गया। तेज टक्कर लगने से वह वहीं गिर गया और जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और कोतवाली पुलिस पहुंची जांच पड़ताल की, मृदक के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना घटना को सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया परिवार वालों का अरशान की मौत होने से रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्र के परिजनों ने बताया है कि जब वह भी बात करता था तो ईयरफोन लगा रहता था। ट्रेन से टक्कर के दौरान ईयरफोन खून से लथपथ बरामद हुआ है। छात्र के चाचा तंजीम ने बताया जीआरपी से फोन आने पर घटना का पता चला था। जीआरपी के लोग ने बताया कि आपके बेटे को चोट लग गई है। आप आ जाइए वहां पर पहुंचे तो देखा बेटा खत्म हो चुका था। वहां हमेशा कान में ईयरफोन लगा रहता था। बेटे की मौत होने से मां शबाना पर्व की और अन्य सभी परिजन बेहाल हैं। सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया है कि छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।