
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रिश्वतखोर कानूनगो को एंटी क्रप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। कानूनगो अनिल श्रीवास्तव पर जमीन की पैमाइश के लिए मोटी रकम मांगने का आरोप है। कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी इशरार जमीन की पैमाइश का अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर लिया था। कानूनगो अनिल श्रीवास्तव इशरार से पैमाइश के नाम पर मोटी रकम मांगने लगा। पीड़ित इशरार गरीबी का हवाला देता रहा। लेकिन घूसखोर कानूनगो पर गरीब की इशरार की फरियाद का कोई असर नहीं हुआ।
आखिरकार इशरार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से कर दी। जांच पड़ताल में फरियादी का आरोप सही पाया गया। एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। फरियादी को रिश्वत की रकम के साथ कप्तानगंज विकासखंड भेजा गया। कानूनगो अनिल श्रीवास्तव भी घूस की रकम लेने ब्रेजा कार से पहुंचा। गुरुवार की सुबह रिश्वत की रकम पीड़ित से कानूनगो कार में बैठकर ले रहा था। घात में लगी एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत की रकम लेते कानूनगो को रंगे हाथों धर दबोचा।
कानूनगो की गिरफ्तारी से विकासखंड कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा होते देख एंटी करप्शन की टीम कानूनगो को अपने साथ बस्ती कोतवाली लेकर चली आयी। आरोपी अनिल श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। फरियादी ने बताया कि जमीन की पैमाइश करवाना मुश्किल हो गया था। बिना मोटी रकम लिए कानूनगो पैमाइश करने को तैयार नहीं हो रहा था। काफी चक्कर लगाने के बाद एंटी करप्शन टीम को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी। कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई से विकासखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को अफरा तफरा का माहौल रहा।