उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, मचा कोहराम

यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन मंगलवार सुबह का अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई, इससे चीख-पुकार मच गई गांव के लोगों ने दौड़कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला

बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन मंगलवार सुबह का अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई, इससे चीख-पुकार मच गई गांव के लोगों ने दौड़कर बच्चों को वैन से बाहर निकाला, खड्ड में पलटने से वैन में पानी भी भर गया था जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। पानी भरने से काफी बच्चे भीग गए। वहीं कुछ को हल्की-फुल्की चोटे भी आई है, गनीमत यह रही कि कोई भी छात्र हताहत नहीं हुआ है।

आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के नानपारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर एक पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। प्रतिदिन स्कूल की वैन खैरीघाट थाना क्षेत्र के बच्चों को लाती और ले जाती है। इसी के तहत मंगलवार सुबह स्कूल वैन क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उनके घर से लेकर स्कूल नानपारा जा रही थी।

बच्चों से भरी वैन संख्या यूपी 40 टी 4519 जब खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम नकहा के पास पहुंची तभी स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी के चलते वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरे खड्ड में जा पलटी। वैन के पलटते ही चीख पुकार मच गई। बच्चों के रोने विलखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। खड्ड में पानी होने से वैन के अंदर भी पानी भरना शुरू हो गया था।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर वैन के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पाकर खैरीघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई है बाकी सभी सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button