उत्तर प्रदेशबस्ती

यूपी के बस्ती जनपद के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी को किया गया सम्मानित

ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें के बेहतर कार्य कुशलता और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की वजह से बस्ती जनपद ने गौरवपूर्ण मुकाम हासिल किया है

बस्ती : ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें के बेहतर कार्य कुशलता और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की वजह से बस्ती जनपद ने गौरवपूर्ण मुकाम हासिल किया है जिसको लेकर जनपद को टाटा ग्रुप की तरफ से पुरस्कार मिला है। आपको बता दे की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले 20 बिन्दुओं पर पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा देश स्तर पर महिला सशक्तिकरण, किशोरियों महिलाओं के बेहतर सेहत, स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था, महिला चिकित्सा, परिवार नियोजन, महिला सम्बंधी अपराधो पर नियंत्रण आदि जैसे 20 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कराए गए सर्वे में बस्ती जनपद को सातवें जेआरडी टाटा मेमोरियल अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर किए गए इस सर्वे में यूपी से बस्ती के साथ साथ औरैया जनपद को भी बीते 18 दिसम्बर को नई दिल्ली में टाटा ग्रुप की तरफ से बस्ती जनपद का प्रतिनिधित्व करने वाले जिलाधिकारी अंद्रा वामसी को सम्मानित किया गया।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयास से 15 से 49 वर्ष की महिलाओं में एनीमिया की संख्या 55.7% से घटकर 39.9% , सम्पूर्ण टीकाकरण 57.5% से बढ़कर 73.8% हो गया, 5 वर्ष से कम बच्चों में स्टंटिंग 48.9% से घटकर 35.9%, परिवार नियोजन में अंतराल पद्धति 18.7% से बढ़कर 47.6%, गर्भनिरोधक प्रचलन दर 18.3% से बढ़कर 72%, परिवार नियोजन की अपूरित आवश्यकताएं 29.9% से घटकर 11.1%, बाल विवाह का प्रतिशत 28.3% से घटकर 15.9%, किशोरी प्रसव की दर 1.3% से घटकर 1%, उच्च जन्म क्रम 4.6% से घटकर 2.6%, प्रसव पूर्व देखरेख 19.8% से बढ़कर 31.5%, जन्म के 48 घण्टे के भीतर प्रसवोत्तर देखरेख 50.6% से बढ़कर 83.8%, मातृ स्वास्थ्य के लिए औसत व्यक्तिगत व्यय 4428 रुपए से घटकर 2062 रुपए, सुरक्षित प्रसव दर 76.6% से बढ़कर 92% एवं संस्थागत प्रसव 60.5% से बढ़कर 79.2%, बेहतर घरेलू स्वच्छता सुविधाएं 18.7% से बढ़कर 64.2%, महिलाओं में माहवारी स्वच्छता उत्पाद का उपयोग 35.4% से बढ़कर 73.3% पहुंच गई है।

इन सभी बिन्दुओं पर टाटा मेमोरियल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे में पिछले आठ साल के परफॉर्मेंस के आधार पर बस्ती जनपद को यह अवॉर्ड हासिल हुआ है। आपको बता दे कि श्री जेआरडी टाटा द्वारा 1970 में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी जो पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय से महिला संवेदनशीलता, जनसंख्या, स्वास्थ्य और विकास नीतियों पर सरकारी और निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञ की मदद से सर्वे का काम कर रहा है।

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि जिलाप्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पिछले आठ सालों के नीतियों और योजनों के क्रियांवन के लिए बस्ती जनपद को सातवें जेआरडी टाटा मेमोरियल अवॉर्ड के लिए चुना गया है जिसको लेकर नई दिल्ली में 18 दिसम्बर को टाटा संघ के अध्यक्ष श्री एन चंद्रशेखरन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी महिला सम्बंधी मामलों में अच्छा करने को लेकर बस्ती जनपद को अवॉर्ड दिया गया है जिसमें दो लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। यह बस्ती जनपद के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है मैं इसके लिए बस्ती ज़िला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और यहां के जानता को बधाई देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button