
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल की पुरानी आपरेशन थियेटर में सोमवार 18 दिसंबर को भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर के फट जाने से आग लगी है। आग लगने के कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
वहीं यह भी सूचना मिल रही है कि आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, साथ ही एक व्यक्ति की मौत की खबर भी मिल रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है और लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा लखनऊ प्रशासन और आपत्तिकालीन प्रबंधन मौके पर जरूरमंदों की मदद के लिए पहुंच रही है।