
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया ने इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से की थी जो 1-1 से बराबर रही। अब नजरें वनडे सीरीज जीतने पर हैं। लेकिन सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले ही भारत को झटका लगा है। उसके दो अहम खिलाड़ी इस दौरे से बाहर हो गए हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज हैं। एक हैं दीपक चाहर और दूसरे हैं मोहम्मद शमी। दीपक वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं शमी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके रिप्लेसमेंट की अभी घोषणा नहीं की गई है। क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में 5 तेज गेंदबाज पहले से मौजूद हैं।
बता दें कि शमी ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज थे। इसके बाद उन्हें आराम दिया गया था क्योंकि वह चोटिल हो गए थे। इसी कारण वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। अब उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकती है।
वहीं दीपक चाहर ने पारिवारिक कारणों से इस दौरे से नाम वापस लिया है। उनके के पिता की हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। पिछले दिनों तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 नहीं खेल सके थे और बीच में ही घर लौट गए थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के साथ टी20 टीम में भी चुना गया था। पिता की सेवा के चलते वह टी20 नहीं खेल सके थे और इस वजह से दीपक चाहर ने वनडे टीम से बाहर हो गए।
भारतीय वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।
भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।