
लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश विकास के मामले काफी पीछे चला गया है। सात साल से सत्ता में रहने के बाद भी विकास का काम जीरो है। कोई भी काम धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। योगी सरकार ने प्रदेश में एक भी जनहित का काम नहीं किया। विकास के लिए जो निवेश की नीव सपा सरकार ने रखी थी वो भी बीजेपी सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई। देश विदेश से निवेशको को जो यूपी में लाने की बात थी वो भी सात सालो में नहीं हो पाया। ये ही कारण है की यूपी लगातार विकास के मुद्दे पर पिछड़ रहा है।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि प्रदेश में जनहित का एक भी काम योगी सरकार में नहीं हो रहा है। प्रदेश में विकास के लिए निवेशक सम्मलेन की जो प्रारूप सपा सरकार ने बनाई थी उसपे भी योगी सरकार काम नहीं कर पाई। हमारे समय में हुए एमओयू के आधार पर चक गंजीरिया आईटी हब बना। एचसीएल कंपनी के साथ अन्य आईटी कम्पनिया यहां काम कर रही हैं। अमूल दूध का प्लांट लगा। नवजवानो को नौकरिया मिली फिल्म बंधू के कारण प्रदेश में अनेको फिल्म निर्माता प्रदेश में आये।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा की योगी सरकार ने ग्लोबल समिट तक करवाया लेकिन उसका कोई प्रभाव प्रदेश के विकास में नहीं दिखाई देता है। योगी सरकार लगातार मुंबई और कोलकाता से लेकर विदेशो तक खाक छान ली लेकिन कोई भी निवेशक निवेश के लिए उत्तर प्रदेश नहीं आया। यही कारण है की पिछले सात सालो में प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है।