
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज से रोजगार मेला शुरू हुआ है। अलीगंज स्थिति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आज रोजगार दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर रोजगार मेला लगाया गया जिसमें 54 नामी कंपनियां आईटीआई छात्रों को रोजगार देने के लिए पहुंची।

प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि सभी कंपनियां अभ्यर्थियों के योग्यता के हिसाब से अलग-अलग पदों पर नौकरी दे रहीं है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और आईटीआई के अभ्यर्थी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आईटीआई अलीगंज पहुंचे।
बता दें कि आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसमें 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन निर्धारित किया गया है। वहीं कुल 6352 पदों पर भर्ती की जायेगी। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी रोजगारे लिए अपने सभी डाक्यमेंट लेकर बड़ी संख्या में पहुचे हैं।