मनोरंजन

अभिषेक – मन्नारा पर जमकर भड़के सलमान खान, एक को कहा नकली तो एक को नौटंकी

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में शुक्रवार के वार पर एक बार फिर अभिषेक कुमार पर भारी पड़ने वाला है। पिछले कुछ समय से अभिषेक घर के सभी सदस्यों के साथ भिड़े हैं और भिड़ंत को अलग लेवल पर ले गए है।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में शुक्रवार के वार पर एक बार फिर अभिषेक कुमार पर भारी पड़ने वाला है। पिछले कुछ समय से अभिषेक घर के सभी सदस्यों के साथ भिड़े हैं और भिड़ंत को अलग लेवल पर ले गए है। अब बारी आ गई शो के होस्ट सलमान खान के सामने आने की, जिसमें वह इनका जबरदस्त क्लास लगानेवाले हैं। सिर्फ अभिषेक कुमार ही नहीं इस बार मनारा चोपड़ा पर भी सलमान खान के गुस्से की तलवाल लटक रही है।

वीकेंड का वार में सलमान खान, अभिषेक और मनारा की जमकर क्लास लगाएंगे। लेटेस्ट प्रोमो में सलमान ने अभिषेक को कहा कि वह उन्हें निचोड़ देते। बता दें कि बीते एपिसोड में ईशा मालवीय संग लड़ाई में कई ऐसी बातें बोलीं, जो सही नहीं थीं। उन्होंने ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाई और वन नाइट स्टैंड का आरोप लगाया।

सलमान खान ने अभिषेक कुमार को बिग बॉस का सबसे फेक कंटेस्टेंट बताया। उन्होंने कहा, “अगर हम बिग बॉस के घर में मोस्ट नकली कंटेस्टेंट का अवॉर्ड दे सकते तो इस घर में एक ही कंटेंडर होता है, वो है अभिषेक कुमार। ईशा को यह कहना कि वह रात को कहीं और जाकर…, अगर यह मेरे सामने की होती तो मैं आपको निचोड़ देता। ईशा, नेक्स्ट टाइम ये (अभिषेक) रोए, चीखे, अपनी चीजें तोड़े, सिर पटके, तुम जाना नहीं वहां पर।”

वीकेंड का वार में सिर्फ अभिषेक कुमार नहीं, बल्कि सलमान खान की रडार पर मनारा चोपड़ा भी आएंगी। शुक्रवार का वार में सलमान खान ने कहा, “मैं आपसे बहुत अपसेट हूं मनारा। स्पॉइल्ड चाइल्ड का उम्र चला गया।” सलमान ने मुनव्वर से मनारा के बारे में कहा, “मुनव्वर आपने दुनिया देखी है, ऐसा होता है क्या। यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है। इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा। यह खुद गेम खेल रही है।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button