अपराधउत्तर प्रदेशबिजनौरमनोरंजन

बिजनौर : इस एक्टर ने दिनदहाड़े खेला खूनी खेल, एक की मौत, तीन घायल

एक्टर ने एकदम फिल्मी स्टाइल में खूनी खेल खेला और दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।भूपेंद्र सिंह टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्‍क एक जुनून, काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में अभियन कर चुके हैं।

बिजनौर : यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। टीवी इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना चुके एक एक्टर ने एकदम फिल्मी स्टाइल में खूनी खेल खेला और दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि ये मामला बिजनौर के बढ़ापुर कुआं खेड़ा गांव का है। बुधवार की दोपहर टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह का खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ को काटने को लेकर गोविंद सिंह नाम के शख्स से विवाद हो गया है। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र ने तमंचे से दिन दहाड़े गोविंद पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

गोलियों की आवाज सुनते ही गोविंद सिंह को बचाने के लिए परिजन भी भागे, जिसके बाद भूपेंद्र सिंह ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनपर भी गोलियां बरसाईं। इस गोलीबारी में गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भूपेंद्र सहित तीन अन्य को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि, भूपेंद्र सिंह टीवी सीरियल मधुबाला एक इश्‍क एक जुनून, काला टीका, कार्तिक पूर्णिमा और एक हसीना में अभियन कर चुके हैं। उनकी पत्‍नी जयपुर में रहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button