
यूपी की रामनगरी यानि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के शुभारंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में रामलला और अन्य देवी देवताओं के प्राण- प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे में रामलला की पोशाक पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अयोध्या पहुँच गई है। बताया जा रहा है कि इन्हीं वस्त्रों को रामलला को पहनाया जाएगा।
रामलला का ये वस्त्र अयोध्या की सिंधी कालोनी स्थित रामनगर पहुंच गए हैं। जिनका रामनगर के देवालय मंदिर में 21 पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा कर शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके बाद इन वस्त्रों को रामलला समिति को सौंप दिया जाएगा।
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी समुदाय के सैकड़ों लोग रामलला की पोशाक को राम लला के मुख्य अर्चक को सौंपेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को है।