
गाज़ियाबाद : अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने कम्पोजिट विद्यालय बिहारीपुरा नगर क्षेत्र के ग़ाज़ियाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई। जिसका उदघाटन सुधीर कुमार जायसवाल डाइट मेंटर द्वारा फ़ीता काट कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह जी और विज्ञान अध्यापिका उमा एम के साथ साथ सुनीता देवी , कृष्ण पाल मालिक और रोहित अरोड़ा उपस्थित रहे ।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे मैजिक बॉक्स, क़लाइडो स्कोप, डीप वेल दल, पेरिस्कोप, पर्सिस्टेंस ऑफ़ विज़न, ह्यूमन टोर्सो, न्यूटन नियम, नैनो मीटर, विंड मिल, आदि मॉडल का प्रयोग करके विज्ञान की अवधारणाओं को प्रस्तुत किया गया । सभी बच्चों ने अपने मॉडल के विषय मैं विस्तार पूर्वक बताया। सुधीर कुमार जायसवाल और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रदर्शनी की बहुत प्रशंसा की गई और आगे भी इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाने का आग्रह किया ।
अगस्त्या फाउंडेशन की तरफ़ से शंकर शर्मा (प्रोजेक्ट इंचार्ज), नितिन शर्मा (सहायक) और कुशल भाटी उपस्थित रहे । इस कार्यंक्रम का मुख्य मकसद विज्ञान और तकनीक में बच्चो की समझ और रूचि को बढ़ावा देना था।