उत्तर प्रदेशलखनऊ

राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में चालू हो जायेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

देश विदेश में अयोध्या काफी चर्चा में है और वजह है राम मंदिर का उद्घाटन जो 22 जनवरी 2024 को होना है वही अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खुल के बात करते हुए बताया कि

लखनऊ: देश विदेश में अयोध्या काफी चर्चा में है और वजह है राम मंदिर का उद्घाटन जो 22 जनवरी 2024 को होना है वही अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खुल के बात करते हुए बताया कि अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को साल 2006 में स्वीकृति मिली थी। 26 मार्च 2023 में सरकार ने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए 48.54 करोड़ का बजट पास किया था। गिरीश चंद्र यादव खेल राज्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जायेगा उनके मुताबिक स्टेडियम का 75% कार्य पूरा हो गया है।भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने यह मामला प्रश्न प्रहर मे उठाया था।

वहीँ सपा के नेता मुकुल यादव ने सैफई स्टेडियम में अव्यवस्था पर सवाल किये और कहा- जब वहां के डीएम से इस बारे में बात करने की कोशिश की तोह चपरासी ने बताया कि साहब खेल रहे हैं। जबकि जिन बच्चों को खेलना चाहिए उन्हें भोजन और जरुरी किट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस विषय पर खेल मंत्री ने कहा कि उपयुक्त बजट दिया जा रहा है और अगर कोई शिकायत है तो उसकी जांच करा ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button