
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में कहा की भारत की मिटटी में अपने लोगो के बीच रह कर अगर हम शादी ब्याह मनाये तो देश का पैसा देश में ही रहेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ‘वोकल फॉर लोकल’ की अभियान की सफलता के बारे में बात की भारतीय उत्पादों के प्रति यह भावना केवल त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए।अभी शादियों का मौसम भी चल रहा है। कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में रविवार को कहा कि दशहरा, दीपावली, भैया दूज, और छत जैसे त्योहारों पर चार लाख करोड़ रूपए का कारोबार हुआ था।और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया इतना ही नहीं बल्कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय देखने लगे हैं कि उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा है कि नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की सफलता विकसित भारत और समृद्ध भारत के द्वार खोल रही है और साथ ही पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह रोजगार की ही नहीं बल्कि हमारे विकास और देश के संतुलित विकास की गारंटी है। इससे शहरी और ग्रामीण दोनों को बराबर के मौके मिलते हैं। इससे स्थानीय उत्पादों में गुणात्मक वृद्धि होती है और कभी वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आता भी है तो ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र हमारी अर्थव्यवस्था को संरक्षित करेगा।’