
नई दिल्ली: टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो चुका है।सूत्रों से पता चला हैं कि राहुल द्रविड़ अब टीम के हेड कोच नहीं बनना चाहते हैं। ऐसे में अब सवाल यह है कि टीम इंडिया को नया कोच कब मिलेगा? नए कोच की नियुक्ति कब होगी? इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि यह बड़ी जिम्मेदारी किसको मिलेगी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टीकरण अभी तक नहीं हुआ है।
हालांकि बोर्ड खुद टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम की कमान किसी नए व्यक्ति को सौंपने चाहता है। वहीं बीसीसीआई राहुल की जगह लक्ष्मन को नया हेड कोच बनाने का सोच रही है लेकिन लक्ष्मण अभी इसके लिए तैयार नहीं यही वे अभी एक साल और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ही रहना चाहते है जिस वजह से नया कोच तय करने में समय लग सकता है।
बीसीसीआई ने कहा कि “हम इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि क्या (T20) विश्व कप के लिए मौजूदा कोच की जरूरत है और हम जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आगे का रास्ता साफ हो सके।” बता दें कि राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान टीम टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंची।
राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते हुए भले ही टीम इंडिया कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन उनके कार्यकाल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। द्रविड़ के हेड कोच रहते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा। इसके बाद इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई और फिर अपनी सरजमीं पर ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया। इसी साल सितंबर में कोलंबो में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने एशिया कप जीता था।