
लोकसभा चुनाव से पहले बाहुबली बृजेश सिंह सुर्खियों में हैं। पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह पर ओम प्रकाश राजभर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि सुभासपा के सिंबल से बृजेश सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछा गया था कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी आपकी पार्टी से विधायक हैं और आपके दावे के मुताबिक बाहुबली बृजेश सिंह भी सुभासपा के सिंबल से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहमति मिली तो बृजेश उनकी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे।
ओमप्रकाश राजभर इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा में किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। बोर्ड के निर्णय के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। कोई एक व्यक्ति टिकट का फैसला नहीं लेता है ।
ऐसी स्थिति में अलग-अलग विचारधारा के दोनों लोगों का एक पार्टी से चुनाव लड़ना कैसे संभव है। सवाल का जवाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक जंगल में दो शेर का होना बिल्कुल मुमकिन है। दोनों की विचारधारा को एक प्लेटफॉर्म पर लाने में सुभासपा सक्षम है। किसी को भी हैरानी में पड़ने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अंसारी परिवार उत्तर प्रदेश की सियासत में दबंग छवि का माना जाता है। बृजेश सिंह को भी पूर्वांचल का माफिया और डॉन कहा जाता है।
ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि एनडीए का शीर्ष नेतृत्व अगर बृजेश सिंह को सुभासपा के सिंबल पर गाजीपुर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लेता है तो पार्टी स्वागत करेगी। माना जा रहा है कि बृजेश सिंह के बहाने ओम प्रकाश राजभर प्रदेश की राजनीति में अपनी छवि को मजबूत करना चाहते हैं। घोसी उपचुनाव के नतीजों से ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल की राजनीति में भी अप्रासंगिक लगते हैं। ओम प्रकाश राजभर एनडीए के साथ सुभासपा का भी राजनीतिक समीकरण देख रहे हैं।