
डायट प्रवक्ता संवर्ग के अध्यक्ष डाॅ नरेंद्र कुमार दूबे के नेतृत्व में डायट प्रवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द और निदेशक (S.C.E.R.T) सरिता तिवारी से मुलाकात कर प्रवक्ताओं के अंतिम सीनियारिटी लिस्ट प्रकाशन को लेकर वार्ता हुई।
बता दें कि अंतिम सीनियारिटी लिस्ट 15 जून 2022 को जारी करते हुए 15 दिन के अन्दर त्रुटि रहित सीनियारिटी लिस्ट जारी करने का निर्देश किया था। लेकिन आज 18 महीने बाद भी अंतिम सीनियारिटी लिस्ट जारी नहीं किया है। इसी सिलसिले में अगले महीने 15 दिसम्बर तक सीनियारिटी लिस्ट जारी नहीं किया गया तो प्रवक्ता संवर्ग के सभी प्रवक्ता ने कहा कि कार्य का बहिष्कार कर आमरण-अनशन पर चले जायेंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से प्रवक्ता पहुंचे – टी आर गंगवार , शशांक पाण्डेय, बी एल मौर्य , अमर सिंह, बृजेन्द्र कुमार सोनकिया ,डॉ राम शरण सेठ, रवि रंजन सिंह (वाराणसी) , शावेज़ लतीफ़ (रामपुर) , संजीव सिंह (फतेहपुर) , संजीत भारतीय (भदोही) , अजित धुसिया ( मऊ ) , कुलदीप चौधरी ( बस्ती) , प्रदीप जायसवाल ( वाराणसी) , सुधीर जायसवाल (हापुड़) , नंदकिशोर (हापुड़) , पिंटू (हापुड़) , रेनू चौधरी (हापुड़) , डॉ जितेंद्र डायट प्रवक्ता (संत कबीर नगर ) , डॉ गायत्री (बनारस) , शिव कुमार पांडेय (गाजीपुर) , अमित कुमार (सीतापुर) , देवेंद्र कुमार (चंदौली) , श्याम सिंह (उन्नाव) , भूपेंद्र सिंह (गौतमबुद्ध नगर) , विनय मिश्र (फतेहपुर) , डॉ अनीता डायट (रायबरेली) , मुंशी मोहम्मद (हरदोई) , नाज़िम ख़ान (जालौन) , प्रसून कु सिंह (प्रयागराज ) , अमरेंद्र कुमार (प्रतापगढ़) , राम यश योगी , डॉ सुमित कुमार भास्कर (बलिया , जितेन्द्र कुमार (प्रतापगढ़) , अखिलेश पाण्डेय (चित्रकूट) , सौरभ चन्द्र सविता (चित्रकूट) ।