
लखनऊ : पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मौत के बाद राजधानी में स्टंटबाजों और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस काफी सख्त हो गई है।
विभिन्न इलाकों में ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की कवायद तेज हो गई है । डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के दिशा निर्देशन में हजरतगंज के VVIP गेस्ट हाउस के बाहर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया ।
आपको बता दें कि यह अभियान रोजाना रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान अराजकतत्वों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, स्टंटबाजों, लापरवाह वाहन चालक समेत अन्य खामियों से भरे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर DCP सेंट्रल के आलावा ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह, ACP अरविंद वर्मा के अलावा इंस्पेक्टर विक्रम सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे।