
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां घर में घुसे बदमाशों ने डकैती तो की ही इस दौरान घर में मौजूद महिला के साथ गैंगरेप भी किया। मिली जानकारी के अनुसार घर से सभी लोग बाहर गए हुए थे। इस दौरान सिर्फ घर में एक महिला मौजूद थी। यहीं मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घर पर हमला बोला। इस दौरान महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर ज्वेलरी, नगदी और आदि सामान चोरी कर ले गए।
आपको बता दें कि यह घटना बिजनौर के नगीना देहात गांव की है। जहां के रहने वाले थोक व्यापारी मंगलवार(14 नवंबर) को अपनी मां और बच्चों के साथ दवाई लेने धामपुर गए थे। उनकी पत्नी घर पर अकेली ही थीं। तभी शाम को साढ़े सात बजे घर मे हथियारबंद 5 बदमाश पड़ोसी की छत से होकर घर में घुस गए। आरोपियों ने व्यापारी की पत्नी के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसे नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाश यहीं नहीं रुके। उन्होंने घर में ही बैठकर सिगरेट पी और पीड़िता को उससे दागा। बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया।
बता दें कि आरोपी कटर से ताला तोड़ कर 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी, एक स्कूटी, और एक एलईडी लूट ले गए।