Highlightटीवीमनोरंजन

BIGG BOSS 17 : आखिर अंकिता लोखंडे के पति पर क्यों भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी ?

'विक्की भैया के अंदर का अहंकार कहीं उनके पतन की वजह न बन जाए। हालांकि बिग बॉस ने इतना सिर चढ़ाया है तो तान के तो चलेंगे ही। लेकिन जिस तरह से वो अंकिता लोखंडे के साथ बर्ताव कर रहे हैं।

बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत से ही शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो में इस बार कंटेस्टेंट का काम सिर्फ दम लगाकर नहीं चल रहा है, बल्कि उन्हें दिल और दिमाग से भी खेलना पड़ रहा है। वहीँ टीवी सीरियल अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का गेम भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। एक तरफ जहां विक्की जैन इस गेम शो में शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुए। वहीँ अंकिता लोखंडे धीरे-धीरे गेम में खुल रही हैं। टीवी इंडस्ट्री के इस पावर कपल के रिश्ते की असलियत अब धीरे-धीरे दर्शकों के सामने आने लगी है। शो में कई दफा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे से बुरी तरह झगड़ते दिखे। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच गेम को लेकर काफी मतभेद भी देखने को मिल रहा हैं। वहीं अदाकारा अंकिता लोखंडे शो में कई मर्तबा अपने पति से ही इनसिक्योर होती दिखीं।

बीते दिन भी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। जिसके बाद टीवी वर्ल्ड की जानी-मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इन दोनों के रिश्ते पर ही सवाल उठा दिए हैं। अदाकारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करते हुए लिखती है कि ‘विक्की भैया के अंदर का अहंकार कहीं उनके पतन की वजह न बन जाए। हालांकि बिग बॉस ने इतना सिर चढ़ाया है तो तान के तो चलेंगे ही। लेकिन जिस तरह से वो अंकिता लोखंडे के साथ बर्ताव कर रहे हैं। जबसे वो गेम शो में आए हैं उनकी निजी जिंदगी काफी निम्न स्तर पर है। कम शब्दों में अपनी सेल्फिश इंडिविजुएलिटी प्रूव करने के चक्कर में विक्की भैया अपनी पर्सनल लाइफ की बैंड बजा रहे हैं। मुझे अंकिता लोखंडे के लिए बुरा लग रहा है।’

देवोलीना भट्टाचार्जी के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘यार विक्की भैया ठीक हैं। अंकिता उन्हें कूड़े की तरह ट्रीट करती है। बिग बॉस में विक्की भैया भी गेम खेलने आए हैं। अंकिता लोखंडे की बेबी सिटिंग करने नहीं आए हैं।’ तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये गेम शो कपल्स के लिए है ही नहीं। विक्की पूरा दिन ऑर्डर को फॉलो नहीं कर सकता। मुझे वाकई में पसंद आया जिस तरह से उन्होंने ये स्थिति हैंडल की।’ जबकि, कई लोग इन दोनों की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं और बीते एपिसोड में हुई घटना को गेम की तरह लेने की सलाह देने लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button