दुनियामनोरंजन

भारत में ही नहीं विदेश में भी नोट छाप रही सलमान की ‘ टाइगर 3 ‘

सलमान खान की स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है।

सलमान खान की स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फैंस में मूवी को लेकर ऐसा क्रेज देखने को मिल रहा है कि कुछ जगहों पर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे है। वहीं कुछ जगह तो थियेटर में आतिशबाजी भी होते देखा गया था। पहले दिन की सॉलिड ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया।वहीं अब ये मूवी तीसरे दिन भी बंपर कमाई करने में कामयाब रही है। टाइगर 3 अब तक 230 करोड़ का आकड़ा क्रॉस कर चुकी है ।

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘टाइगर 3’ ने तीसरे दिन 40.05 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत में कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार ये कलेक्शन हिंदी,तेलुगु और तमिल सभी भाषाओं को मिलाकर है। वहीं ‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन 55.77 करोड़ की कमाई की थी। जबकि फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी।जिसमें तेलुगु में इस फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए थे और तमिल में फिल्म की कलेक्शन 15 लाख रुपये रहा। इसी के साथ सलमान की फिल्म ने तीन दिन में कुल 142 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीँ विदेशों में भी इस फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है।

बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है। ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button