
रिपोर्ट/ तान्या कसौधन
UP News: साल के आखिरी महीने दिसंबर में कई महत्तपूर्ण दिवस है, जिनमें 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है तो 25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘सुशासन दिवस’में अनेक आयोजन प्रस्तावित होने है. साथ ही इसी दिन क्रिसमस भी है. इसके बाद 1 जनवरी 2025 को लोग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं.
सख्ती से हो प्रोटोकॉल का पालन – सीएम योगी
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कही भी हुड़दंग न हो. कोई भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करे. सबकी आस्था, सबकी भावना का सम्मान होना चाहिए साथ ही, शांति और सौहार्द का माहौल भी बना रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामले संवेदनशील हैं, सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, यह बिल्डिंग मटेरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग बनाने, दुकान बनाने अथवा किसी के अनधिकृत कब्जे के लिए नहीं है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.
लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामलों में संवाद और समन्वय की नीति अपनाई जाए. सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकायों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न हो.