
रिपोर्ट/रितु चौहान
गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का अब एक नया हथकंडा सामने आया है. उसने अमेरिका में ही आश्रय मांगा है. एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अमेरिकी एजेंसियों को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने अमेरिका में ही आश्रय की मांग की है. दरअसल भारतीय एजेंसियां और सरकार अनमोल के पकड़े जाने के बाद उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी है. बिश्नोई को अपने प्रत्यर्पण का डर सता रहा है. इसीलिए उसने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिकी एजेंसीज को एक पत्र लिखा है.
हालांकि एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अनमोल ऐसे पैंतरों से भारत की सलाखों से बचने को कोशिश में है लेकिन उसे जल्द भारत लाया जाएगा. अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. सलमान खान के घर हुई फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल मुख्य आरोपी और साजिश कर्ता है. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग ने पकड़ा है. उसे पोट्टावाटामी काउंटी (POTTAWATTAMIE COUNTY) जेल में रखा गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अनमोल की गिरफ्तारी अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में एंट्री की वजह से हुई है.
लॉरेंस गैंग के लिए एक बड़ा झटका
ये लॉरेंस गैंग के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि जेल में बैठे लॉरेंस के ऑर्डर पर काम करने का काम अनमोल का ही था. अगर वो भारत में गिरफ्तार हुआ. तो लॉरेंस गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इसी वजह से अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका में बैठकर एक बड़ी चाल चली है. सूत्रों के मुताबिक अनमोल ने अपने वकील के जरिए अमेरिका में राजनीतिक शरण मांगी है. गिरफ्तारी से पहले ही अनमोल ने अमेरिका में शरण की अर्जी लगा दी थी. ऐसा उसने भारत लाए जाने से बचने के लिए किया है.
अमेरिका ने किसी बयान देने से किया इनकार
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग ने उसके प्रत्यर्पण के मामले में किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया और कहा कि यह मामला गृह सुरक्षा विभाग और एफबीआई के अंतर्गत आता है.