Highlightअन्यखेलचुनाव 2024देश

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं,

रिपोर्ट/रितु चौहान

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मैडल पहलवान लापता हैं, अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाए इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.

दरअसल, जो पोस्टर वायरल हो रहा है। उसमें विनेश फोगाट की फोटो लगाई गई है उसके टाइटल में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। नाम-विनेश फोगाट, पेशा- मैडल पहलवान एंव जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं पूरा विधानसभा सत्र निकल गया। लेकिन, विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता है अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें हालांकि, इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और विनेश फोगाट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है लेकिन, ये काफी वायरल हो रहा है.

क्या था ना आने का कारण:

विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में वो नहीं जा पाईं. जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

उधर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने विनेश फोगाट और अन्य विधायकों के अनुपस्थित रहने पर कहा कि इसके पीछे कई कारण होते हैं. विधायक पहले ही जानकारी दे देते हैं। मुझे इसकी जानकारी मिली थी.

Related Articles

Back to top button