
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहे हैं। बॉलीवुड के सितारे भी अपने नागरिक होने के कर्तव्य को निभाते हुए वोट डाल रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग चल रही है। अब तक कई फिल्मी सितारे लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो चुके हैं। अब बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनका एंट्री वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
भारी भीड़ के बीच सलमान पहुंचे पोलिंग बूथ
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने मत का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। सलमान खान ग्रे टी-शर्ट, काले रंग की कैप और चश्मे में ‘सिकंदर’ लुक में पोलिंग बूथ पर पहुंचे। उन्होंने बांद्रा पश्चिम स्थित एक पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला। आपको बता दें सलमान को फिलहाल Y सिक्योरिटी दी गई है।
सलमान खान ने फैंस को किया ग्रीट
वोट डालने के बाद सलमान खान पोलिंग बूथ से फुल स्वैग में बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। भारी भीड़ के बीच उन्होंने हाथ उठाकर अपने फैंस को ग्रीट किया और मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ इशारा भी किया।
सलमान खान की फैमिली ने किया मतदान
सलमान खान से पहले उनके पिता सलीम खान और मां सलमा भी वोट डालने पहुंचे थे। वहीं एक्टर के भाई सोहेल खान ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया था।
इन सितारों ने भी डाला वोट
इसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने मतदान किया है। अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, गोविंदा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने वोट डालकर अपना फर्ज निभाया है. वहीं अनन्या पांडे भी पेरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ मतदान करने पहुंची थीं।