
रिपोर्ट/रितु चौहान
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. भारतीय लोग गलती से भी अपने जुबान पर इस बीमारी का नाम लेने से डरते है और कहीं अगर पता लग जाए कि किसी को यह बीमारी हुई है, तो उसके प्रति पूरी संवेदना दिखाते है लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर किसी को भी गुस्सा आ सकता है.
जानिए पूरी खबर
भावुक कर लोगों से ऑनलाइन ऐंठे पैसे
चीन में 29 साल के लैन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की. उसमें उसने दावा किया कि वह कैंसर से पीड़ित है. इलाज के लिए उसे 900,000 युआन ( लगभग डेढ़ करोड़ ) रूपए की जरूरत है लैन ने आगे कहा कि अगर मैं ये रकम नहीं जुटा पाया तो मुझे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा.
बस इस तरह की पोस्ट से लोग भावुक हो गए, इस बीच लैन ने सोशल मीडिया से खूब सुर्खियां बटोरी, फॉलोअर्स लैन को कैंसर के इलाज के लिए पैसे ट्रांसफर करने लगे
लेकिन एक दिन लैन के पोस्ट से सब हैरान हो गए उसने सोशल मीडिया पर एक आशियाने की तस्वीर पोस्ट की जिसमें उसने कैप्शन में लिखा कि ये उसने खुद के पैसों से खरीदी है इस खबर से लैन के फॉलोअर्स पूरी तरह से चौंक गए कि जो शख्स अभी कुछ दिन पहले अपनी जिंदगी बचाने की गुहार लगा रहा था उसने अचानक करोड़ों का फ्लैट कैसे खरीद सकता है
क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ने लिया एक्शन
क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ने नियमों के अनुसार, एक्शन लेते हुए लैन के लिए जुटाई 2 लाख 78 हजार 204 युआन की धनराशि को दान देने वालों को वापस करने का वादा किया. अपने बयान में प्लेटफॉर्म ने बताया कि लैन को ब्लैक लिस्ट करके उस पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है यह स्पष्ट नहीं है कि उसे कानूनी सजा का भी सामना करना पड़ेगा या नहीं.