
रिपोर्ट/रितु चौहान
पंजाब और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं विदेशों में तो ये अपने कॉन्सर्ट से लोगों का दिल जीत चुके हैं और अब इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं जिसका नाम ‘दिल लुमिनाटी’ रखा गया है
तेलांगना सरकार की तरफ से कॉन्सर्ट को नोटिस जारी की गयी:
जैसा की हमने आप लोगों को बताया कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अब इंडिया में भी हो रहे हैं इसे लेकर फैन्स में एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है दिलजीत कई स्टेट्स में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं
वही 15 नवंबर को दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद में कॉन्सर्ट था. इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनिज़ेर्स को नोटिस भेजा गया तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं. ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ द्वारा दिया गया बयान:
दिलजीत ने कहा है कि वह आज भी कोई नशे वाले गाने नहीं गाएंगे.
दिलजीत ने कहा है कि वह कोई पुराना कलाकार नहीं हैं, जिसे कुछ भी बोल दिया जाए और वह डर जाए.
दिलजीत ने कहा है कि उन्होंने इतने भक्ति गाने गाए हैं, लेकिन उस पर कोई भी बंदा बात नहीं कर रहा है.
दिलजीत ने कहा है कि हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है