
रिपोर्ट/ तान्या कसौधन
Diwali 2024 Muhurat: धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाए जाने पर सर्व-सम्मति हुई. इसलिए इस साल 31 अक्टूबर को ही दिवाली का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन लक्ष्मी पूजन भी किया जाएगा. इससे पहले लोगों में दिवाली पर्व की तारीख को लेकर असमंजस था कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा या 1 नवंबर को. लेकिन अब दिवाली की तारीख स्पष्ट हो गई है.
दिवाली की तारीख को लेकर असमंजस इसलिए थी क्योंकि अमावस्या तिथि दोनों ही दिन पड़ रही है. लेकिन शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अमावस्या तिथि जब प्रदोष काल में पड़े तो उसे दिवाली मनाने और लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में विद्वानों की सर्व-सम्मति के बाद यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को ही दिवाली मनाना धर्म संगत होगा.
इस समय माँ लक्ष्मी की पूजा से मिलता है लाभ
वही, दिवाली के प्रदोष काल और निशिता मुहूर्त में माता लक्ष्मी, कुबेर और गणेश जी की पूजा करते हैं. वृषभ और सिंह स्थिर लग्न में दिवाली की लक्ष्मी पूजा करना शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजा करने से व्यक्ति के धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. दीपावली में मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है. लेकिन इस दिन सूर्यास्त के बाद ही लक्ष्मी पूजन करने का विधान है. ऐसे में 31 अक्टूबर को रात के समय अमावस्या तिथि रहेगी.
शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर की रात में ही लक्ष्मी पूजन किया जाना उचित होगा. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए 31 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 8 बजकर 32 मिनट का मुहूर्त शुभ रहेगा. इस समय आप मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश की भी पूजा कर सकते हैं.
लक्ष्मी पूजन के लिए 3 शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक.
वृषभ काल पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक.
निशिता काल पूजा मुहूर्त:- 31 अक्टूबर 2024, रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 21 बजकर 31 मिनट तक