
रिपोर्ट/रितु चौहान
Bigg Boss 18 दर्शकों को मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है Bigg Boss 18 का आगाज कल यानी 6 October को color’s टीवी पर रात 9 बजे ग्रांड प्रीमियर होगा. वही इस शो में एक बार फिर भाईजान यानी सलमान खान बतौर होस्ट नजर आयेंगे.
वही Bigg Boss 18 की थीम की बात करे तो इस बार का थीम बहुत ही दिलचस्प है Bigg Boss 18 के थीम का नाम “समय का तांडव” है.
Bigg boss 18 का शानदार घर
Bigg Boss 18 का घर हर सीजन से बेहतरीन बनाया गया है जिस तरह थीम का नाम है “समय का तांडव” बस इसी को देखते हुए घर को गुफाओं और बड़े-बड़े किलो में तब्दील किया गया है.
Bigg Boss के घर को सिर्फ गुफाओं की तरह बनाया ही नहीं गया है बल्कि कई गुप्त दरवाजे भी है जहां से आने-जाने का प्रबंध किया गया है.
वही किचन को एक गुफा का रुप दिया गया है वही लिविंग-रूम की बात करे तो देखकर प्राचीन काल की फिलिंग आने लगेगी जबकि बेडरूम किले का एहसास दे रहा जो देखने में काफी आकर्षक है.
बताते चले कि Bigg Boss 18 की घर बनने की तैयारी Bigg Boss OTT-3 के खत्म होते ही शुरू हो गयी थी जिसका रिजल्ट हमारे सामने है.